सम्माननीय बिजली उपभोक्ता
सम्माननीय बिजली उपभोक्ता
निवेदक
बिजली विभाग, नंदेली
यदि आपका बिजली बिल बकाया है, आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आप बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं , तो निश्चय ही आपके घर का बजट बिगड़ने वाला है, आप सस्ते बिजली को महंगे दामो पर ले रहे हैं,
यदि आपका प्रतिमाह खपत 400 यूनिट या इससे नीचे है, तो आप साल भर में लगभग 11,100/- रुपये तक के नुकसान में हैं।क्योंकि बिजली बिल हाफ योजना का लाभ बकाया राशि वाले घरेलू उपभोक्ता को नहीं मिलता है,यह योजना नियमित रूप से प्रतिमाह बिजली बिल जमा करने वालों के लिए ही है, वर्तमान समय मे समझदार उपभोक्ता वही है जो प्रतिमाह अपना बिजली बिल का भुकतान करता है और अपने परिवार के लिए पैसे की बचत करता है।सोच कर देखिए यदि आपके प्रतिमाह बिजली बिल का भुकतान नहीं करने से आपको ,,,
पहला नुकसान — बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं मिलता है जिस कारण साल भर में लगभग 11,000/- तक का नुकसान।
दूसरा नुकसान — बिजली बकाया राशि प्रतिमाह बढ़ते जाता है और उस पर मोटी रकम के रूप में अधिभार/सरचार्ज भी जुड़ता है।
तीसरा नुकसान — समय बे समय आपका लाइन कभी भी बंद किया जा सकता है।
चौथा नुकसान— यदि बकाया भुकतान के बिना लाइन चालू पाया गया तो आप पर धारा 138 व 135 के तहत प्रकरण सीधे कचहरी (कोर्ट) में नस्तीबद्ध किया जा सकता है।
पांचवा नुकसान — आपका प्रकरण कोर्ट जाने पर कोर्ट कचहरी के आपको चक्कर काटने पड़ेंगे और अनेक तरह से आपकी गाड़ी कमाई आपकी जेब से निकल जायेगी।
छठा नुकसान — बकाया बिल भुकतान के साथ साथ कोर्ट में एक मोटी रकम समझौता शुल्क के रूप में भी देनी पड़ सकती है।
सातवां नुकसान — इन सब प्रक्रिया में आप आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे और आपका दिमाग संतुलित अवस्था मे नहीं रहेगा, जिस कारण प्रत्यक्ष /अप्रत्यक्ष रूप से आपको जीवन में अनेक नुकसान होंगे।
आठवां नुकसान— यदि एक डिफाल्टर बिजली उपभोक्ता के रूप में आपकी पहचान बनी तो समाज मे आपका सिर नीचा हो जाएगा।
नवां नुकसान — विच्छेदित कनेक्शन के दरमियान बिजली जैसी मूलभत सुविधा से आप और आपका परिवार वंचित रह जाएगा।
दसवां नुकसान — आपके बिजली बकाया राशि जमा नहीं करने से बच्चों की अंधेरे में पढ़ाई नहीं हो पाएगी और उनके परीक्षा परिमाण प्रभावित होगा जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है।उपरोक्त 10 नुकसान केवल आपकी बिजली बिल न जमा करने की लापरवाही से उत्त्पन्न होंगे, जिसके लिए केवल और केवल आप जिम्मेदार रहेंगे…
अतः समझदार बिजली उपभोक्ता बने और पैसे बचत की ओर कदम बढ़ाते हुए आज ही बिजली बकाया राशि का भुकतान करें और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।