पिछले 24 घंटे में 14,264 नए मामले दर्ज, महाराष्ट्र सहित इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस
नई दिल्ली। देश में रविवार को कोरोना के 14,264 नए मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,91,651 हो गया है। यह चौथा दिन है जब कोरोना का ग्राफ ऊ पर की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंक ड़ों के अनुसार पीछले 24 घंटें में 90 लोगों ने कोरोना के चलते जान गवां दी।
देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या अब 1,56,302 हो गई है। राहत कि बात यह है की बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है। केरल और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में सप्ताह भर में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी आई है। केरल, महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भी लगातार तेजी से मामले मिल रहे हैं। इसने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। आंकड़ों के अनुसार, छह राज्यों से 87 फीसदी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं देश के कुल एक्टिव केसों के 75% से ज्यादा मामले सिर्फ महाराष्ट्र (44,765) और केरल (59,817) में हैं।
भारत में कोविड-19 के मामले-
7 अगस्त – 20 लाख,
23 अगस्त – 30 लाख,
5 सितंबर – 40 लाख,
16 सितंबर – 50 लाख,
28 सितंबर – 60 लाख,
11 अक्टूबर -70 लाख,
29 अक्टूबर – 80 लाख,
20 नवंबर – 90 लाख और
19 दिसंबर – एक करोड़ के पार।