हाई प्रोफाइल लोगों को फंसाने के लिए मोबाईल में इस तरह की करती हैं बातें, अश्लील फोटो भी करती हैं शेयर…
हाई प्रोफाइल लोगों को फंसाने के लिए मोबाइल में इस तरह की करती हैं बातें, अश्लील फोटो भी करती हैं शेयर…
शुक्रिया खाखी के जिम्मेदार का जो लूटने से पूर्व बचा लिया…
शायद मुझे ऐसा कहना चाहिए या नहीं यह मुझे समझ नहीं आ रहा परन्तु शुक्रिया न कहकर कहीं कोई गुनाह कर रहा हुं मुझे ऐसा लगा…
माफ करना दोस्त नाम न पता …
परिवार को उजड़ने से बचाने के लिए खाखी के रुप में लूटने उड़ने से बचाने के लिए अशेष मंगल कामनाएं ...
कई बार एक परफेक्ट दिखने वाले व्यक्ति के पीछे उसकी न दिखने वाली उलझी-सी जिंदगानी हो सकती है।
अन्य दिनों की भांति अपने दैनिक दिनचर्या के कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा इसी अपने सखा कहुँ या बड़े अनमने मन से बैठे थे अन्य दिनों की तरह शब्दों से कुरेदना शुरू किया हीं था कि फफक पड़े मैं समझता या समझता …कुछ देर पश्चात माहौल गमगीन हो गया ….सारा वाक्या बताएं उसके कुछ अंश को कुछ तोड़ मरोड़ कर …हनीट्रैप
खाखी के जिम्मेदार को सारा घटित घटनाक्रम को बताते ही एक लाईन में कहे भैया कुछ नहीं होगा 11:00बजे मिलतें हैं… तय समय से आधा घण्टे विलम्ब हो चुका था खाखी के जिम्मेदार अपने काम पर निकल चुके रास्ते में ही रूक मोबाइल पर सारे कार्य को तकरीबन घण्टे भर लगा और एक परिवार को लूटने से बचा लिया ।
एक बात छू गया वो…. अनजान व्यक्ति को सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी न दे पुलिस आपके साथ है …
सोशल मीडिया का लिया जाता है सहारा
सोशल मीडिया के जरिए हाई प्रोफाइल लोगों को ये लड़कियां अपने जाल में फंसाती हैं। फेक प्रोफाइल बनाकर भी ब्लैकमेल और खुफिया जानकारी निकाली जाती हैं। ये जरूरी नहीं कि सामने जो लड़की बातें कर रही है वो वास्तव में लड़की ही हो। कई बार पुरुष एजेंट, महिला बन कर बातें करते हैं। लोगों का भरोसा हासिल करने के लिए मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान भी किया जाता है और चैटिंग की जाती है। बाद में उनके साथ अश्लील फोटो या वीडियो क्लिक कर उन्हें वायरल करने की धमकी दी जाती है।
क्या है हनीट्रैप ?
हनीट्रैप को शब्दों से मिलकर बना है। हनी और ट्रैप। हनी का मतलब शहद और ट्रैप का मतलब जाल होता है। सरल शब्दों मे कहें तो एक ऐसा मीठा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया है।
खूबसूरत महिलाएं हाई प्रोफाइल लोगों को इसका शिकार बनाती हैं और उनसे मोटी रकम वसूल लेती हैं। इसके साथ-साथ ही ये महिलाएं अधिकारियों के माध्यम से बड़ी-बड़ी जानकारियां निकलकर अन्य लोगों तक भी पहुंचाती हैं…
सोशल मीडिया में अनजान व्यक्ति को अपनी कोई जानकारी साझा न करें …
—————————————————-
It's essential to discourage passing lewd comments and sexually explicit touch. Resist and shout out. @NCWIndia @UN_Women @TwitterWomen pic.twitter.com/TszmfcVPt9
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) February 16, 2021