घरघोडाछत्तीसगढ़रायगढ़

युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी मनोज झरिया व उसके सभी साथी गिरफ्तार….

SDOP धरमजयगढ़, थाना प्रभारी घरघोड़ा ने दी आरोपियों के ठिकाने पर दबिश…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

हाथ आया मुख्य आरोपी मनोज झरिया, निगरानी बदमाश बब्लू झरिया, अजीत झरिया और 04 अपचारी बालक….

घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो जप्त, आरोपीगण भेजे गये रिमांड पर

घरघोड़ा  । आज दिनांक 29.12.2020 को थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती द्वारा थाना घरघोड़ा के निगरानी बदमाश मनोज झरिया के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीड़िता बताई की 2 दिन पहले अपने परिवारवालों के साथ जड़ी-बूटी बेचने गांव से घरघोड़ा आई है, ये लोग मनोज झरिया के ढाबा के सामने डेरा लगाकर रह रहे हैं । कल दिनांक 28.12. 2020 के रात्रि करीब 8:00 बजे सभी डेरा में खाना खाकर आग ताप रहे थे । उसी समय मनोज झरिया अपने 06 साथियों के स्कार्पियो में आया । मनोज झरिया और उसके साथी गाड़ी से उतरकर पुलिसवाले हैं बोलकर डराने धमकराने लगे उनमें से युवक बब्लू युवती को पकड़कर खेत की ओर ले गया ।

जहां मनोज झरिया उसके दो साथियों की मदद से जबरजस्ती युवती से दुष्कर्म किया फिर मनोज अपने अन्य साथियों को खेत के पास बुलाया । सभी लड़के वहां पहुंचे और युवती को गाली गलौज कर किसी को घटना ना बताने की धमकी दिए । उसके बाद युवती को वहीं छोड़ कर चले गए । आज पीड़िता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई तो थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ को निगरानी बदमाश मनोज झरिया के कुकर्म को बताये । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसडीओपी धरमजयगढ़ घरघोड़ा पहुंचे और थाना घरघोड़ा स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया ।

मुख्य आरोपी मनोज झरिया सहित उसके सभी साथियों को पकड़ा गया है । पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 306/2020 धारा 376, 365, 34 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी 1- निगरानी बदमाश मनोज झरिया पिता महेश्वर झरिया उम्र 33 वर्ष निवासी डूमरपाली कुडूमकेला थाना घरघोड़ा 2- निगरानी बदमाश प्रदीप उर्फ बबलू झरिया पिता स्वर्गीय जगत लाल झरिया उम्र 28 वर्ष निवासी बरौद थाना घरघोड़ा 3-अजीत झरिया पिता शंकरलाल झरिया उम्र 19 साल निवासी बरौद थाना घरघोड़ा एवं चार बाल अपचारी (एक 17 वर्ष, तीन 14 वर्ष) को हिरासत में लिाया गया है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग स्कॉर्पियो CG13-AH- 5105 को जप्त कर आरोपियों एवं बाल अपचारी को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

प्रकरण में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र एसैया, सहायक उपनिरीक्षक जन्मेजय वर्मा, एएसआई राजेश मिश्रा, आरक्षक विरेंद्र भगत, नंदू पैंकरा, पुरुषोत्तम सिदार, महिला आरक्षक सीमा लकड़ा, गायत्री यादव की सक्रिय भूमिका रही है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!