
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने जताया आभार…
भारतीय जनता पार्टी ने ओवर ब्रिज की थी कल्पना और भारतीय जनता पार्टी ही इसे पूर्ण करेंगी
✍️कैलाश गर्ग@खरसिया। खरसिया नगर सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी दीजिए की नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,सतीश अगवाल पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद एवं पार्षदगणों ने खरसिया नगर में ओवर ब्रिज की परिकल्पना हमने की थी और हम ही पूर्ण करेगें.
2018 के बाद काग्रेस के शासन काल में सिर्फ प्रशासनिक स्वीकृति के अलावा कोई कार्य नहीं किया गया, खरसिया नगर व क्षेत्र की मूलभूत आवश्कता और क्षेत्र वासियों को हो रही तकलीफ, परेशानियो को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कि रमन सिहं सरकार के शासन काल में खरसिया रेलवे ओवर ब्रिज की प्रकिया 2016-17 में प्रांरम की गई थी, इसके लिए सर्वे का कार्य भी लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2017 में किया गया था 2018 में कांग्रेस का शासन आने के बाद इस पर केवल प्रशासकीय स्वीकृति के अलावा किसी किस्म का कार्य नहीं किया गया 2018 से 2023 तक 5. वर्ष क्या ओवर ब्रिज निर्माण करने के लिए कम पड़ गए और अब धरना और ज्ञापन की बात करते हैं काम करने में विश्वास कम और श्रेय लेने में विश्वास रखते हैं छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय कि विकासशील सरकार व रायगढ़ जिले के लोकप्रिय मंत्री ओ पी चौधरी के नेतृत्व में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विस्वास की नीति को अपनाते हुए विकास कार्यों को करने के लिए कृत संकल्पित है भारतीय जनता पार्टी में ही खरसिया नगर व क्षेत्र वासियों की परेशानियों को दूर करने के लिए ओवर ब्रिज की परिकल्पना 2018 में की थी और इस कार्य को भारतीय जनता पार्टी ही पूर्ण करेंगी।नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग नगर पालिका उपाध्यक्ष बंटी सोनी जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविंद्र ग्वेल जनपद अध्यक्ष राजकुमारी उपाध्यक्ष डॉ हितेश गवेल पूर्व विधायक प्रत्याशी…
खरसिया नगर पालिका में 18 वार्ड में विजय प्राप्त करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन से ही छत्तीसगढ़ सरकार और रायगढ़ क्षेत्र से वित नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग दवारा दूसरी बार खरसिया नगर के सभी 18 वार्दी में विजय प्राप्त मंत्री ओपी चौधरी के सहयोग और मार्गदर्शन से नगर पालिका क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा खरसिया नगर की मूलभूत आवश्यकताओं और विकास कार्यों के लिए खरसिया नगर क्षेत्र को डी.एम.एफ. से 1.69 करोड़ की राशि प्रदान की गई है इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने यवाओं के चहेते विकास पुरुष छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय वित मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया नगर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार पार्षदों के साथ विकास के कार्य किए जा रहे हैं ओपी चौधरी जी के सहयोग से खरसिया नगर क्षेत्र को डी.एम.एफ. से 2.69 करोड की राशि प्राप्त हड़
➤ चंदन तालाब पाथवे नाली एवं स्टोनवॉल 75.78 लाख के निर्माण कार्य।
➤ वार्ड नंबर 16 माधवप्रिया के पीछे वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन हेत सर्व सुविधा युक्त क्लब भवन के लिये 24.91 लाख का निर्माण कार्य ।
➤ स्व. लखीराम ऑडिटोरियम में शौचालय एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिये 37.87 लाख ।
➤ स्वामी विवेकानद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बॉक्स क्रिकेट निर्माण कार्य के लिये 35.47 लाख ।
➤ स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मुक्तिधाम के पीछे पाथवे एवं पार्किंग निर्माण कार्य के लिये 14.12 लाख ।
➤ वार्ड नंबर 18 मुक्ति धाम में 21.65 लाख के विभिन्न विकास कार्य।
खंती के चारों ओर नाली एवं बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य के लिये 22.76 लाख ।
➤ वार्ड नंबर 14 सामुदायिक भवन में अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य के लिये 20.31 लाख ।
➤ वार्ड नंबर 10 अटल परिसर के सामने शेड एवं पेयजल व्यवस्था के लिए 16.14 लाख रुपए की स्वीकति डीएमएफ मंद से प्रदान की गई है।

खरसिया नगर ग्रीन सिटी क्लीन सिटी व व्यवस्थित रूप में विकसित शहर की तर्ज पर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।



