खरसियाछत्तीसगढ़विविध खबरें
शोक संदेश
हम अत्यंत दुःख के साथ यह सूचित करना रहा हैं कि ग्राम मुरा के तोषराम पटेल, पीताम्बर पटेल की माताजी एवं राजू पटेल, जयप्रकाश,चितरंजन, प्रीतम, जीतेंद्र की दादी माँ स्वर्गीय मालामती देवी (पति स्व. चंडूलाल पटेल) का आज रात07:20 बजे दुःखद निधन हो गया।
वे ग्राम जैमुड़ा के बलिराम पटेल की पुत्री थीं। उनका निधन परिवार व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
स्वर्गीय मालामती देवी का अंतिम संस्कार कल, दिनांक 29 नवंबर 2024, सुबह 08 बजे उनके गृह ग्राम मुरा में किया जाएगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति।