जोबी। मीडिया को मिली जानकारी अनुसार खरसिया विकास खण्ड के बरगढ़ खोला में वेदान्ता कोल ब्लाक बर्रा के अंतर्गत हमारा महेश्वरी माईनिंग प्रा0लि0 का सर्वे कार्य ग्राम बर्रा में चल रहा है।
ड्रीलिंग साईड बर्रा में ड्रीलिंग मशीन लगाकर ड्रीलिग सर्वे कार्य चल रहा है जहां ड्रीलिग पाईप स्टैण्ड में रखे 07 नग लोहे का ड्रीलिंग पाईप कीमती करीब 28000रू को दिनांक 17.10.24 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है दिनांक 17.10.24 को शाम 07:00 बजे करीब साईड पर गया था तब सभी पाईप था दिनांक 18.10.24 को सुबह 07:00 बजे करीब साईड में देखने गया था तो 07 नग ड्रीलिग पाईप नहीं था अज्ञातब्यक्ति चोरी कर ले गया है ।
अज्ञात चोर के विरूद्ध FIR दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटा जोबी पुलिस




