खरसिया। यूं तो खरसिया विधानसभा क्षेत्र देश प्रदेश में राजनीतिक के मंझे हुए खिलाड़ी का क्षेत्र के रुप में देखा और समझा जाता है।
इसी कड़ी में लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल का सहजता से अपने विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे महेश साहु के साथ चुनाव के समय स्वास्थ्य खराब होने से कुशल-क्षेम ,हाल-चाल लेने व्यस्त जन सम्पर्क दौरा के बीच समय निकाल हाॅस्पिटल पहुंचे थे जो राजनैतिक गलियारों में चर्चा का बिषय रहा…
मंच का मर्यादा और मानवता का सम्मान कुटकुट भरा है नंदेली के लाल में ऐ हम नहीं ना ही हमारी टीम कह रहा है ऐ उनके चाहने और स्नेह रखने वाले खरसिया विधानसभा क्षेत्र गांव,परिवार के लोग कहते हैं।खरसिया विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मान सभी के दुःख-सुख में साथ खड़े होने वाले सखा भाई अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों से भी सहजता और सरलता से मिलते-जुलते हैं।
रायगढ़ जिले के मुरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के बीच खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल,भाजपा नेता सनत और महेश के बातचीत मंच में हुए गुफ्तगू ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
राजनेता,सत्ताधारी दल के स्थानीय भाजपाई नेता के मध्य मंच में गंभीर चर्चा में लीन देखकर शिविर में आए लोगों के बीच यह गुफ्तगू चर्चा का विषय बन गई।
शिविर में आए लोगों ने देखा कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल जो अपनी राजनैतिक निपुणता के लिए जाने जाते हैं और क्षेत्रीय विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे थे। उनकी इस बातचीत को लेकर स्थानीय लोगों में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह चर्चा जिले की नई विकास योजनाओं से जुड़ी हो सकती है,जबकि कुछ अन्य इसे स्थानीय मुद्दों के समाधान से संबंधित मान रहे हैं।
शिविर में आए कई लोग इस गुफ्तगू को लेकर उत्सुकता से भरे नजर आए और वे कयास लगाने लगे कि शायद यह बातचीत आने वाले समय में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित कर सकती है।