अंजोरीपाली मे शनिदेव मंदिर का स्थापना

अंजोरीपाली मे शनिदेव मंदिर का स्थापना

अंजोरीपाली @राजकुमार – ग्राम अंजोरीपाली मे नईकिरण ग्राम कल्याण एवं सेवा समिति के द्वारा ग्राम के बडकामुडा तालाब मे किया गया , शनि मंदिर का स्थापना ।

शनि मंदिर का पूजा 3- 12 – 2020 से प्रारंभ होकर 5 – 12 -2020 शनिवार को शनि देव का स्थापना किया गया , साथ ही साथ वहा शिव शंकर, गणेश,बजरंगबली के मूतियों का भी स्थापना किया गया, ग्राम मे शनिदेव का मंदिर स्थापना मे ग्राम के लोगो मे खुशी नजर आई और पूजा अर्चना मे शामिल हुए, शनि मंदिर का स्थापना मे राजेश पाण्डेय व कुमार महराज ने तीन दिनो तक मंन्त्रोपचार कर स्थापना किया ।

इस दौरान नई किरण ग्राम कल्याण एवं सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्य , चन्द्रमणी राठिया(अध्यक्ष ), दिलबहार राज, आनंद दास (उपाध्यक्ष ), कृष्णा राठिया(सचिव ) , राजकुमार गवेल (कोषाध्यक्ष), गजेंद्र राठिया, चरण दास, सुरेश यादव, विवेक महंत, एलाराम जोल्हे, कृष्णा जोल्हे, कन्हाई राठिया, लाखन यादव, ललित गवेल, राजेश जोल्हे, मनीष राज,घनश्याम राठिया, रमेश बैरागी, बृजमोहन राठिया, दयानंद राठिया,शिवशंकर राठिया, दुबे राठिया, सहयोग रहा।
कार्यक्रम मे दुबराज सिंह राठिया , टिकेश्वर राठिया, अमित राठिया, दिलीप राठिया, समारू राठिया, सुख सिंह व मंदिर बनाने मे शिल्पकार मंगल विश्वकर्मा का एवं समस्त ग्रामवासीयो का सहयोग रहा…




