
ऐसा स्थानांतरण या अटैच करने का अधिकार डीईओ या बीईओ को है…?
खरसिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विभागीय जांच अधिकारी / कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत अभिमत अनुसार अशोभनीय / अश्लील शब्द का प्रयोग करने संबंधी शिकायत की पुष्टि नहीं होना बतलाया है। व्याख्याता द्वारा दिनांक 03.07.2024 को हिन्दी माध्यम की कक्षा लेते समय बच्चे कक्षा समाप्ति के पांच मिनट पूर्व हल्ला करते खड़े हो गये एवं बाहर निकलने लगे जिसे रोकते समय अज्ञानतावश उनका हाथ टच करने की पुष्टि जांच टीम ने किया,शालेय अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित होने एवं व्याख्याता के अभ्यावेदन को दृष्टिगत रखते हुए व्याख्याता को भविष्य के लिए आगाह करते हुए उन्हें कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया में कार्य/आवश्यक सहयोग करने हेतु आगामी आदेश पर्यन्त आदेशित किया।
https://twitter.com/the_dehati/status/1812771455408427083?s=19
स्थानांतरण या अटैच करने का अधिकार डीईओ या बीईओ को है…?
https://twitter.com/naikg3787/status/1818884088339775998?t=HGYY9TE4Gm6c3GzpDVtnIQ&s=19
आदेश होने के पूर्व से ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने बढ़ आपदा में ड्यूटी लगाएं जाने…

जांच टीम द्वारा टच पाया परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बेंड टच के मामले में गोलमाल आदेश में बड़ी झोल-झाल …