भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के उद्योग घराने के आस-पास पहुंचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गो पर रात्रि गश्त में पुलिस बाहर से आने वाले वाहनों,सामानों एवं व्यक्तियों की चेकिंग नहीं की जा रही है।
खरसिया। भुपदेवपुर पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था के लिजाज से बीते कुछ दिनों से रात उद्योग घराने आस-पास गांव के संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों पूर्व से उद्योग घराने के आस-पास जिंदल,एसकेएस,JSW,साइडिंग,स्काईएलाइस,पहुंचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल बाहर से आने वाले वाहनों, सामानों एवं व्यक्तियों की चेकिंग रात में किया जा रहा था। आस-पास के क्षेत्रों की सघन जांच किया जाता था। साथ ही मुसाफिरों की तस्दीक कर, गुंडा और निगरानी बदमाशों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है।
पुलिस प्रतिदिन रिकार्ड संधारण करने, संदिग्ध व्यक्ति के आगमन पर पुलिस को सूचना देने व बिना आइडी के किसी भी मुसाफिर को कमरा नहीं देने की हिदायत दी गई है। अप्रिय वारदात से निपटने व संभावित अपराध की रोकथाम की दिशा में कोई कदम उठाते नज़र नहीं आते नहीं रात्रि गश्त किया जा रहा है,क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स व निगरानीशुदा अपराधियों के साथ थाना के कुछ प्रधान आरक्षकों का उठना बैठना खाना पीना के लिए आवाजाही की कानाफूसी करते क्षेत्र पान चाय गुमटियों पर सुनाई दे ही जाएगा। दबी ज़ुबान लोगों कहते हैं कि थाना प्रभारी सीधे-सादे सज्जन है जिसका फैदा उठा रहे हैं शौक़ीन कुछ प्रधान आरक्षक। एसडीओपी,कप्तान साहब को चाहिए कि भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के वर्तमान स्थिति की समीक्षा किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्रवासियों के मन उठ रहे आशंका भय,आतंक से रहवासियों को निजात मिल सके और लोग अमन-चैन से रहवासी कर सकें।