दिल्लीदेश /विदेशराष्ट्रीय

नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को शपथ दिलाई।

https://twitter.com/narendramodi/status/1799855453180195321?t=0qWfcG8WalpNeu2ezNwKfA&s=19

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया

“आज शाम आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने तथा देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंत्रिपरिषद के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

आज शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। मंत्रियों की यह टीम युवा जोश और अनुभव का बेहतरीन संगम है। हम सभी देशवासियों का जीवन बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मैं शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने वाले सभी विदेशी गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूँ। भारत हमेशा मानवता की प्रगति की दिशा में अपने सम्मानित सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा।”

“राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम हुए समारोह में मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मैं और मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एनडीए सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मंत्रियों की इस टीम में युवा जोश और अनुभव का अद्भुत संगम है। हम सभी देशवासियों का जीवन बेहतर बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे।

मैं शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने दुनियाभर के गणमान्य अतिथियों का भी हृदय से आभारी हूं। विश्व बंधु के रूप में भारत सदैव अपने निकट साझेदारों के साथ मिलकर मानवता के हित में काम करता रहेगा।”

प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निम्नलिखित को मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है-

कैबिनेट मंत्री

  श्री राजनाथ सिंह

  श्री अमित शाह

  श्री नितिन जयराम गडकरी

  श्री जगत प्रकाश नड्डा

  श्री शिवराज सिंह चौहान

  श्रीमती निर्मला सीतारमण

  डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर

  श्री मनोहर लाल

  श्री एच. डी. कुमारस्वामी

श्री पीयूष गोयल

श्री धर्मेंद्र प्रधान

श्री जीतन राम मांझी

श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह

श्री सर्बानंद सोनोवाल

डॉ. वीरेंद्र कुमार

श्री किंजरापु राममोहन नायडू

श्री प्रल्हाद जोशी

श्री जुएल ओराम

श्री गिरिराज सिंह

श्री अश्विनी वैष्णव

श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया

श्री भूपेंद्र यादव

श्री गजेंद्र सिंह शेखावत

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी

श्री किरेन रिजिजू

श्री हरदीप सिंह पुरी

डॉ. मनसुख मंडाविया

श्री जी. किशन रेड्डी

श्री चिराग पासवान

श्री सी. आर. पाटिल

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  राव इंद्रजीत सिंह

  डॉ. जितेंद्र सिंह

  श्री अर्जुन राम मेघवाल

  श्री जाधव प्रतापराव गणपतराव

  श्री जयंत चौधरी

राज्य मंत्री

  श्री जितिन प्रसाद

  श्री श्रीपद येसो नाइक

  श्री पंकज चौधरी

  श्री कृष्ण पाल

  श्री रामदास अठावले

  श्री राम नाथ ठाकुर

  श्री नित्यानंद राय

  श्रीमती अनुप्रिया पटेल

  श्री वी. सोमन्ना

डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी

प्रो. एस. पी. सिंह बघेल

सुश्री शोभा करंदलाजे

श्री कीर्तिवर्धन सिंह

श्री बी. एल. वर्मा

श्री शांतनु ठाकुर

श्री सुरेश गोपी

डॉ. एल. मुरुगन

श्री अजय टम्टा

श्री बंदी संजय कुमार

श्री कमलेश पासवान

श्री भागीरथ चौधरी

श्री सतीश चंद्र दुबे

श्री संजय सेठ

श्री रवनीत सिंह

श्री दुर्गादास उइके

श्रीमती रक्षा निखिल खडसे

श्री सुकांत मजूमदार

श्रीमती सावित्री ठाकुर

श्री तोखन साहू

श्री राज भूषण चौधरी

श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा

श्री हर्ष मल्होत्रा

श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बांभनिया

श्री मुरलीधर मोहोल

श्री जॉर्ज कुरियन

श्री पबित्रा मार्गेरिटा

राष्ट्रपति ने आज (09.06.2024) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद के उपरोक्त सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!