LETTER BOMB VIRAL IN SOCIAL MEDIA -KHARSIA

खरसिया में फूटा लेटर बम,कांग्रेस के राम शर्मा ने भाजपा पर ही लगाया आरोप,पत्र वायरल
भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाले खरसिया के भाजपाइ ने राम नवमी का विरोध कर अपना कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया है
राम शर्मा @खरसिया।खरसिया में रामनवमी का आयोजन प्रति वर्ष सभी राजनीतिक दलों एवं आमजनता द्वारा मिल जुलकर धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है किंतु इस वर्ष भगवान राम जी की जयंती के अवसर पर एक तथाकथित भाजपा नेता द्वारा शोभायात्रा की अनुमति नही देने की लिखित में शिकायत की गई थी, जिसके कारण समूचे क्षेत्र में भाजपा पाटी की थू थू हो रही हैं नगर में इस बात की चहू ओर चर्चा हो रही हैं कि खरसिया के भाजपाइयों ने राम नवमी का विरोध कर अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है भगवान राम कोई राजनीतिक मुद्दा नही अपितु हमारे श्रद्धा,आस्था एवं विश्वास के प्रतीक हैं ,खरसिया के भाजपाइयों ने सिर्फ राम नवमी का विरोध ही नही किया वरन हर राम भक्तो एवं हिन्दूओ की श्रद्धा,आस्था, एवं विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है जिसे क्षेत्र की जनता माफ नही करेगी –

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ लेखक की जानकारियों पर आधारित है.
(इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं.लेख में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति thedehati.com उत्तरदायी नहीं है।)




