हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बड़ी मां के आत्मा को शिव लोक में स्थान प्रदान करे

इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है। हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों,रिश्तेदारों से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके शिव लोक गमन पर बेहद अफ़सोस होता है
नियति के आगे नतमस्तक है नंदेली वाली बड़ी के आत्मा शिव लोक वासी होने की दु:खद खबर …
अत्यंत ही दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राधाचरण पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी पटेल नंदेली का आज सुबह शिवलोक गमन कर ली है,वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।
शिवलोक गामी श्रीमती रामप्यारी पटेल/स्व जनमेजय पटेल कोटमी के बड़ी सुपुत्री बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति एवं सदैव ईश्वर पर आस्था रखने वाली सरल स्वभाव की थी वे अपने पीछे भाई,बहन,पुत्र,पुत्री रजनी पटेल/अशोक पटेल (बनहर) राजेश पटेल सुदेश पटेल नरेश पटेल एवं पोता पोती अतुल पटेल शीतल पटेल नयन पटेल ऋषिका यश पटेल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई।
इनका अंतिम संस्कार अपने गृह ग्राम नंदेली में 12:00 बजे किया जाएगा।



