खरसिया । मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के ग्राम अंजोरीपाली निवासी भारती जांगड़े, उम्र -18 साल, पिता – हीरा साय जांगड़े, 10 वी पास थी और ऑनलाइन कंप्यूटर सीखना चाह रही थी। जिसको लेकर वह अपने पिताजी से पिछले एक सप्ताह लैपटॉप की मांग कर रही थी।
वही पिता के द्वारा लैपटॉप देने से मना करने पर, युवती ने
घर के मियार से अपनी चुन्नी मे फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी खरसिया चौकी पुलिस को मिलते ही चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम अपने मातहत कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहां पंचनामा की कार्यवाही कर, शव को पोस्टमार्टम हेतु खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया।