खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें
वरिष्ठ पत्रकार प्रेम
वरिष्ठ पत्रकार प्रेम
नारायण मौर्य के अनुज
भ्राता मनोज कुमार मौर्य का दुःखद निधन…

खरसिया- वरिष्ठ पत्रकार प्रेम नारायण मौर्य के अनुज भ्राता मनोज कुमार मौर्य 42 वर्ष का आकस्मिक स्वर्गवास 05 जनवरी 2023 को अपरान्ह 03:34 बजे उनके गृह ग्राम बनारस में हो गया।
मनोज मौर्य यूपी के वरिष्ठ नेता एवं बिजनेश मैन थे। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कुछ देर के बाद उनका दु:खद निधन हो गया।
वह अपने पीछे पत्नी सीता मौर्य,02 पुत्र आदर्श मौर्य एवं अंश मौर्य, पुत्री अपराजिता मौर्य सहित भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए।
द देहाती परिवार ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अनुज मनोज कुमार मौर्य के आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।



