52 परियों संग नैन मटक्का करते पकड़े गए 09 GAMBLER

लाॅक डाउन में 52 परियों संग रंग रैलियां … धर्म नगरी के 09 जुआडियन

हमालपारा जुआ फड पर खरसिया टी.आई. सुमत राम साहु ने की रेड…..
गोदाम परिसर में जुआ खेलते मिले 09 युवक, फड से ₹71,300 की जप्त
बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पूरे ज़िले में 1 सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ है। वही जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने सभी थाना चौकी प्रभारीयों को कोरोना को हराने अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने ,लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। किन्तु कुछ लापरवाह लोग इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर मामला खरसिया थाना क्षेत्र 09 जुआरी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ सपडाए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस नगर पेट्रोलिंग में पर थे, मुखबिर से सूचना मिलने हमालपारा खरसिया के सूरज बारदाना गोदाम परिसर के सामने में कुछ लोग 52 पत्ती तास में रूपये पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ का खेल खेल रहे हैं। मौके में जाकर घेराबंदी कर रेड करने पर लाईट की रोशी में बैठकर 52 पत्ती तास में रूपये पैसे का दाँव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया
जुआड़ियान

1 .अमन अग्रवाल पिता नटवर अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी गंज बाजार खरसिया ,
2. शुभम शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन डा.आर.सी.अग्रवाल गली खरसिया ,
3. राहुल अग्रवाल पिता विजय उम्र 26 वर्ष साकिन रायगढ रोड खरसिया,
4. आकेश अग्रवाल पिता गजानंद उम्र 26 वर्ष साकिन पोस्ट आफिस रोड़ खरसिया,
5. गुंजन मेहता पिता जितेन्द्र मेहता उम्र 27 वर्ष साकिन गंज बाजार खरसिया,
6. दीपक केशरवानी पिता मोहन उम्र 22 वर्ष साकिन डभरा रोड़ खरसिया ,
7. अंकुर अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन गंज बाजार खरसिया ,
8. अमन अग्रवाल पिता जयप्रकाश उम्र 24 वर्ष साकिन हमालपारा खरसिया ,
9. मुरली मनोहर अग्रवाल पिता राजेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष साकिन पोस्ट आफिस के सामने खरसिया
को रंगे हाथो पकड़ा गया ….

फड़ से 52 पत्ती तास , नगदी 50000/ रूपये एक जूट बोरी व कब्जे से 21300/ रूपये जुमला 71300/ रूपये बरामद कर जप्त किया गया ।
खरसिया थाना प्रभारी
वही जुआड़ियों को भी गिरफ्तार किया, अपराध धारा जमानतीय होने, सक्षम जमानतदार पेश करने पर 10000-10000 रूपये के जमानत एवं 10000-10000 रूपये के मुचलका पर मौके में रिहा किया तदपश्चात हमराह स्टाफ मय जप्ती माल के वापस थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया …




