देश /विदेश

देश में 24 घंटे में कोरोना के 75083 नए केस, 1053 लोगों की गई जान, कुल संक्रमित 55 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वासथ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75,083 नए मामले सामने आए हैं और 1,053 लोगों की जान चली गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 के पार पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 55, 62,664 हो गई है। इसमें 9,75,861 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 44,97,868 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 88,935 लोगों की जान जा चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 12,24,380 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 2,74,623 मामले सक्रिय हैं। अब तक 9,16,348 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 33,015 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 6,31,749 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 74,518 सक्रिय केस हैं और 5,51,821 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,410 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 5,47,337 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 46,495 मामले सक्रिय हैं और 4,91,971 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 8,871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 5,26,876 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 95,335 केस सक्रिय हैं और 4,23,377 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 8,145 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 3,58,893 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 64,164 सक्रिय मामले हैं। अब तक 2,89,594 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,135 लोगों की मौत हो चुकी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!