छत्तीसगढ़जांजगीर

आसमानी आफत ने दो लोगों की जान ले ली…

बिजली गिरना असल में स्थैतिक ऊर्जा का निकलना होता है जब धरती और बादलों के बीच विद्युत चार्ज बिगड़ जाता है, आसमान में बहुत बड़ा इलेक्ट्रिक स्पार्क है, मीनार, ऊंचे पेड़, घर या इंसान जब पॉजिटिव चार्ज हो जाते हैं तब उससे पॉजिटिव इलेक्ट्रिसिटी निकलकर ऊपर की ओर जाती है, इसे स्ट्रीमर कहते हैं बादल के …

मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत एक गंभीर…जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र बारगांव का मामला …खेत में काम करते समय गिरा आकाशीय बिजली…घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में चल रहा है उपचार…

घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के बारगांव की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 10:00 से 11:00 के बीच पामगढ़ थाना क्षेत्र बारगांव की  दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं  खेत में काम करने गयी थी उसी समय वर्षा होने लगी,वर्षा से बचने के लिए  सभी महिलाएं के साथ तीनो महिलाये धन बाई कश्यप, बबिता कुलकर्णी,हीरा बाई सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे। उसी समय तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली ने उन्हें चपेट में लिया।

घटना में झुलसे घायल महिलाओं को इलाज के लिए  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लाया गया। जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सको ने दोनों महिला धन बाई ओर बबिता तुर्कानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरी महिला हीराबाई लहरे केसला गांव की बताई जा रही है उसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया…

https://youtu.be/2PlbFzUEyqw

आइए जानते हैं क्यों गिरती है बिजली और इससे किस तरह से बचा जा सकता है। बरसात में मौसम में अक्सर बादलों में बिजली चमकती है और जमीन पर गिरती भी है लेकिन यह हमेशा नुकसानदेह नहीं होती। कभी इसकी चपेट में आकर व्यक्ति घायल हो जाता है, लेकिन सीधे इसकी चपेट में आने पर जान से हाथ धोना पड़ता है। आकाशीय बिजली अधिकतर बारिश के मौसम में गिरती है। खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते हैं, पानी के करीब होते हैं या फिर बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक में होने पर इसकी चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है।

क्यों गिरती है बिजली : बिजली गिरना असल में स्थैतिक ऊर्जा का निकलना होता है जब धरती और बादलों के बीच विद्युत चार्ज बिगड़ जाता है, आसमान में बहुत बड़ा इलेक्ट्रिक स्पार्क है, मीनार, ऊंचे पेड़, घर या इंसान जब पॉजिटिव चार्ज हो जाते हैं तब उससे पॉजिटिव इलेक्ट्रिसिटी निकलकर ऊपर की ओर जाती है, इसे स्ट्रीमर कहते हैं बादल के निचले हिस्से में मौजूद निगेटिव चार्ज स्ट्रीमर की ओर आकर्षित होता है, जिससे बिजली धरती पर गिरती है। यही कारण है कि ऊंची चीजों पर बिजली गिरने की आशंका अधिक होती है।

बिजली से बचाव के लिए रखें ये सावधानियां : ऊंची इमारतों वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं क्योंकि वहां वज्रपात का खतरा ज्यादा होता है। यदि किसी खुले स्थान में हैं तो तत्काल किसी पक्के मकान में चले जाएं। मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो सावधान, यह जानलेवा साबित हो सकता है। कार आदि वाहन में है तो उसी में ही रहें लेकिन बाइक से दूर हो जाएं क्योंकि उसमें पैर जमीन पर रहते हैं। लोहे के पिलर वाले पुल के आसपास तो बिलकुल नहीं जाएं। घर में चल रहे टीवी, फ्रिज आदि इलेक्ट्रिक उपकरणों को तुरंत बंद कर दें। तालाब, जलाशयों और स्विमिंग पूल से दूरी बनाएं ग्रुप में न खड़े हों बल्कि दूर-दूर खड़े हों ध्यान दें कि आसपास बिजली या टेलीफोन के तार न हो। 

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!