दिल्ली

जानिए 5G लॉन्चिंग को लेकर आपके हर सवाल का…

5G सर्विस कब से आपको मिलने लगेगी, कितना बढ़ेगा मंथली खर्च?


दिल्ली । 26 जुलाई 2022 वह तारीख जब 5G ऑक्शन शुरू हो रहा है. आखिरकार भारत में 5G नेवटर्क की लॉन्चिंग अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. जहां एक जंग अडानी और अंबानी की भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, दोनों का सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फिर भी भविष्य में टकराव हो सकते हैं. 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.
ऐसे में एक सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है कि 5G आने के बाद क्या नया होगा.
अभी 5G नेटवर्क का इस्तेमाल 72 देशों में हो रहा है। नेटवर्क की 2 GBPS की पीक स्पीड अभी तक किसी भी देश में नहीं मिली है। टेलीकॉम रिसर्च प्लेटफॉर्म ओपन सिग्नल ने 5G इस्तेमाल कर रहे देशों में जून माह में इंटरनेट की क्वालिटी के हिसाब से टॉप-15 देशों की सूची जारी की है। साथ ही देश में 4G की मौजूदा स्थिति पर भी ओपन सिग्नल ने जुलाई की रिपोर्ट जारी की है।

3G के लॉन्च के समय पीक डाउनलोड स्पीड 14 MBPS होने का दावा किया गया था। मगर यह यूजर को कभी नहीं मिली। 4G लॉन्च हुआ तो दावा किया गया कि पीक डाउनलोड स्पीड 100 MBPS होगी। यह स्पीड भी यूजर को नहीं मिली। अब 5G की पीक डाउनलोड स्पीड 2 GBPS बताई गई है।
दुनिया में 5G की औसत डाउनलोड स्पीड अभी दक्षिण कोरिया में सर्वाधिक है। यहां 432.7 MBPS की औसत डाउनलोड स्पीड है, यानी 2 GB की एक मूवी महज 5 सेकेंड में डाउनलोड हो सकती है। इस पैरामीटर पर टॉप-15 देशों में सबसे निचले पायदान पर फिनलैंड है। यहां भी औसत डाउनलोड स्पीड 237.1 MBPS है।
जिस तरह 4G के मार्केट में रिलायंस ने भारत में इंटरनेट क्रांति ला दी थी, उस तरह अब 5G की नीलामी में अडानी के आने से बाजार की हलचल बढ़ गई है। 5G भारत में जल्द आने वाला है, लेकिन भारत में इसकी स्पीड क्या होगी? 5G चला रहे देशों में सर्वाधिक औसत डाउनलोड स्पीड अभी 432 MBPS है। भारत में वादा 2 GB प्रति सेकेंड की पीक डाउनलोड स्पीड का है और औसत डाउनलोड स्पीड भी 100 MB प्रति सेकेंड से अधिक रहने के दावे किए जा रहे हैं।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!