अपराधछत्तीसगढ़जगदलपुर

पहले दारू पार्टी कर नशे की हालत में घर भेजे, फिर रात में मौका देखकर 4 लोगों ने कुल्हाड़ी से मारा…


जगदलपुर/दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 4 लोगों ने मिलकर एक 60 साल के बुजुर्ग की हत्या की है। मामला 5 जनवरी का है। वारदात के 6 दिन बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, जादू-टोना के शक में बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से मार-मार कर अधमरा कर दिया था। जिसकी जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है। ASP राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, जिले के छोटे गुडरा का रहने वाला गगन उर्फ गंगा मंडावी (37) अपने घर में दारू पार्टी रखा था। इस दारू पार्टी में गांव के ही हिड़मा मंडावी (60) (जिसे मारा गया) और एक अन्य ग्रामीण हूंगा कलमू (50) को भी बुलाया था। तीनों ने मिलकर जमकर जाम छलकाया। हूंगा और गगन ने हिड़मा को खूब शराब पिलाई। जिसके बाद उसे घर भेज दिया। फिर गगन उर्फ गंगा गांव के ही एक अन्य ग्रामीण अजय उर्फ कोसा (20) मंडावी के घर गया। जिसे बताया कि हिड़मा शराब के नशे में हैं। फिर गांव के ही एक और ग्रामीण कोसा उर्फ दर्री (24) को घर से कुल्हाड़ी लेकर बुलाए।जिसके बाद चारों ग्रामीण उसी रात में हिड़मा मंडावी के घर गए। हिड़मा शराब के नशे में सोया हुआ था। तीन लोगों ने हिड़मा का पैर कमर पकड़ लिया। चौथे ने हिड़मा के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। कुल्हाड़ी से मार-मार कर हिड़मा को अधमरा कर दिया गया था। हिड़मा की जान चली गई समझ कर चारों वहां से फरार हो गए। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त हिड़मा के घर में और कोई नहीं था। थोड़ी देर बाद घायल अवस्था में हिड़मा खुद चलकर पास में ही रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा। जहां से इसे फौरन पहले दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया फिर जगदलपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई।पुलिस ने की पड़ताल तो हुआ खुलासाASP राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, मामले के बारे में जब जानकारी मिली तो कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी के साथ जवानों की एक टीम बनाई गई थी। जिन्हें गांव में पड़ताल के लिए भेजा गया था। टीम को जानकारी मिली थी 2 ग्रामीणों ने हिड़मा के साथ दारू पार्टी की थी। इन दोनों ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया था। जिन्होंने पूछताछ में सारा राज उगल दिया। पुलिस को बताया कि कुल चार लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!