छत्तीसगढ़रायगढ़

कुडुमकेला में भाजपाइयों ने किया चक्काजाम…

रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा कुडुमकेला के पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार कुडुमकेला मुख्य बस्ती में सड़क में चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन से लिखित समझौता पर हड़ताल खत्म किया। आज 20/04/2022 को धरना प्रदर्शन , जन आंदोलन , चक्का जाम मुलभूत समस्याओं सड़क ,विजली ,पानी , एवं विभिन्न प्रकार के मुआवजा राशि WRD विभाग, रेलवे विभाग , secl , शिक्षा विभाग , रेशम विभाग, को लेकर क्षेत्रीय ग्रामिणों द्वारा चक्का किया गया ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

चक्काजाम होते ही secl का खदाने बन्द हो गई और दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। कुडुमकेला क्ष्रेत्र के लोग सड़क के नाम पर बहुत ही दुःख झेल रहे है वही secl के द्वारा रेशम परियोजना के हितग्राहियों ने मुआवजा के लिए महिलाओं ने जबरजस्त प्रदर्शन किए। घरघोड़ा के तहसीलदार , थाना प्रभारी secl के अधिकारियों, रेशम विभाग के अधिकारियों, भाजपा नेता जिलापंचायत सदस्य सन्तोष राठिया और ग्रामीणों के बीच लिखित समझौता पर हड़ताल समाप्त किया गया। आज के जाम मे सरपंच घुराई बाई , जिला पंचायतं सदस्य संतोष कुमार राठिया जी , कुड़ूमकेला मंडलाध्यक्ष नरेश बेहरा महामंत्री वेद राणा भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन सिह ठाकुर , ,पूर्व डी डी सी राधे श्याम राठिया, जनपद सदस्य बसन्ती साव, केदार नाथ साहू, मुकेश पटेल बरत साव मुन्ना ठाकुर , प्रेम सागर राठिया , ओम प्रकाश राठिया , खिलेश्वर साव , पिन्टु पटेल रूपेन्द्र गुप्ता , नारायण अग्रवाल, सहोद्रा साव , सबिता साव , आदेश राठिया ,पिताम्बर राठिया, एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गण आम ग्रामीण जनता लोग उपस्थित रहे। लगातार क्षेत्र में हो रहे आन्दोलन से भाजपाइयों का आम जनता में पैठ बढ़ रहा है वही समस्याओं के लगातार बढ़ने से कांग्रेस को जवाब देते नही बन रहा है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!