अघोरांचल में चैत नवरात्र के समस्त सार्वजनिक आयोजन स्थगित रहेंगे

अघोरांचल में चैत नवरात्र के समस्त सार्वजनिक आयोजन स्थगित रहेंगे
वैश्विक महामारी कोविड के द्वितीय चरण में तेजी से फैलते हुए संक्रमण को ध्यान में रखकर प्रसाशन के निर्देशानुसार अघोर पीठ जन सेवा अभेद आश्रम पोड़ी दल्हा अकलतरा ने निर्णय लिया है
कि सभी शाखाओं में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर होने वाले सभी सार्वजनिक आयोजन स्थगित रहेंगे ।
अघोर पंथ के समस्त श्रद्धालुओ से यह अनुरोध किया गया है कि वे अपने अपने घर पर ही शक्ति की आराधना करें ।
आश्रम द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी भक्तजनों को व्यवस्थापक गोपाल रामजी द्वारा दी गई है ।
(सार्वजनिक तौर पर कोई पूजन-पाठ नहीं होगा)
यह बताना लाजमी होगा कि कोरोना के प्रथम चरण के दौरान भी आश्रम में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस गुरुपूर्णिमा पूज्य अघोरेश्वर के जन्मोत्सव व निर्वाण दिवस होली मिलन समारोह से जुड़े समस्त आयोजन शासन प्रशासन के दिशा निर्देश मे स्थगित रखे गए थे । आश्रम के सभी आयोजनो में देश के विभिन्न क्षेत्रों से भारी भीड़ जुटती है ।
कोरोना में सोशल डिस्टनसिंग का पालन आवश्यक है ।
राष्ट्र निर्माण में आश्रम अहम भूमिका का निर्वहन करता रहा है।
कोरोना से बचाव हेतु आश्रम प्रबंधन,व्यवस्थापक ने
समस्त भक्तजनों से यह अनुरोध किए है कि कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रशासन से मिलने वाले निर्देशों का पालन अवश्य करे। वैश्विक महामारी संकट के इस समय मे समस्त मानव जाति पर खतरा मंडरा रहा है ।
यह खतरा पूरी तरह से टला नही है । कोरोना के बचाव हेतु वैक्सीन लगाने का अनुरोध भी प्रबंधन ने किया है । अपने निकटवर्ती केंद्र में आवश्यक निर्देशो का पालन करते हुए वैक्सिनेशन की प्रक्रिया में सहयोग हो….