चपले मण्डल का दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर संपन्न…दयाशंकर दर्शन
चपले मण्डल का दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर संपन्न
भारतीय जनता पार्टी चपले मण्डल का दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर संपन्न
खरसिया @दयाशंकर दर्शन ✍– भारतीय जनता पार्टी मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खरसिया विधान सभा अंतर्गत चपले मंडल में विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी मण्डल का दो दिवसीय’ प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला ग्राम चपले सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया ।
अखिल भारतीय मंण्डल प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला विधिवत सम्पन्न हुई।
प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ
प्रथम दिवस 19 दिसम्बर
प्रथम सत्र-भारतीय जनता पार्टी का ध्वजा रोहण कर राष्ट्र गीत वंदे मातरम् भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय जी, के छाया चित्र पर दीप प्रवज्लन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य वक्ताओं के तौर पर द्वितीय सत्र – विजय अग्रवाल (किरोड़ीमल)विषय-भाजपा का इतिहास एवं विकास के भाजपा का विचार
तृतीय सत्र-रितेश शर्मा जी सोशल मिडिया का उपयोग के विषय में,भाजपा की भूमिका पर चर्चा किए।
चतुर्थ सत्र- विवेक रजन सिन्हा विषय – हमारी कार्यपद्धती एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका में भाजपा की विचार धारा।
पंचम सत्र-पंकज कंकरवाल विषय – पिछले 6 वर्षों में हुए अंत्योदय प्रयत्न पर भाजपा के काम
षष्टमसत्र- बब्बल पाण्डेय जी विषय-हमारा विचार हमारा परिवार के
द्वितीय दिवस 20/12/2020
सप्तम सत्र-महेश साहू जिलामंत्री, विषय-2014के बाद भारत के राजनीतिक में बदलाव।भाजपा में हमारा दायित्व।
अष्टम सत्र-कमल गर्ग-सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प।
नवम सत्र- रत्थु गुप्ता विषय-व्यक्तिव विकास।
दशम सत्र-श्रीचंद रावलानी विषय-आज के भारत के वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचार धारा।
एकादश सत्र-गिरधर गुप्ता विषय-राज्य की राजनैतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका इन सभी वक्ताओं के द्वारा विषयों पर उद्वोधन हुआ।
प्रमुख प्रवक्ता के रूप में युवाओं के प्रेरणाश्रोत ओपी चौधरी द्वारा सभी विषयो को लेकर प्रशिक्षण वर्ग के लिए उत्साह वर्धन किये
सभी वक्ताओं ने वक्तव्य में पार्टी की रीति नीति एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को जोड़ने तथा जनता को केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी को सुनाते हुए प्रशिक्षण शिविर में वक्तव्य दिए। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए पार्टी संगठन और संघ की बातों पर वक्तव्य दिया है |
समापन दिवस पर मुख्य वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं केन्द्र मे मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया किसान बिल को किसानो के हितों की बाते कही।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं ने डायरी पर कलम से लिपिबद्ध किये तथा सभी कार्यकर्ताओं ने सर्व समावेसी की भावना से पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने का संकल्प लिया।
इस प्रशिक्षण वर्ग में
जय प्रकाश पटेल दयाशंकर दर्शन पुरषोतम पटेल दिनेश पटेल खेम साहू अर्जुन डनसेना श्यामशुन्दर पटेल हरी नारायण पटेल,मनोज राठौर मोहन गवेल पालू राठौर उमाशंकर डनसेना किशन डनसेना,केशरचंद साहू लखन पटेल राकेश दर्शन,राम नारायण,राम दयाल पटेल , गोकुल पटेल,हरी बढ़ाई, समयलाल,दाउ लाल,हुलस राम, खेम लाल,ओमपटेल,शेखर डनसेना, मोहित राम राठिया, रवि पटेल, नरेश पटेल, कृष्णा पटेल, विजय डनसेना, छोटेलाल पटेल, दिगम्बर पटेल,अजीत पटेल, पवन पटेल, सुदामा देवांगन,पदुम महंत,टीकाराम लहरे,राजू लहरे अक्ष्य लहरे,पदुम निषाद, रामरतन राठिया, प्रेम सागर सारथी,भोगेन्द्र डनसेना, टेकलाल पटेल,नूतन डनसेना,प्रकाश डनसेना, लकेश्वेर चौहान,योगेश साहू,ईश्वरी साहू, डमरू राठिया,देवीनाथ पटेल, भीष्मराज पटेल, प्रेम चौहान,नूतन पटेल, हेमंत राठिया, उदल राठिया,विमला पटेल, निल बाई, सुशीला पटेल,मधु पटेल, एवं मंण्डल स्तर के सैकड़ों कार्य कर्ताओं ने प्रशिक्षण मे भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।
कार्यक्रम का संचालन अर्जुन डनसेना एवं आभार दयाशंकर दर्शन द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में महेश साहू जिलामंत्री ने अतिथियों एवं सभी वक्ताओं का मंण्डल की ओर सभी वक्ताओं को सम्मानित किया।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र पर सभी कार्यकर्ताओं का जो सभी लोगों ने पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अपनी ऊर्जा जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक पूरी कर्त्तव्य निष्ठा से निभाए उसके लिए आप सबों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद….