
जय प्रकाश डनसेना @खरसिया – जिले के ग्राम मसानिया खुर्द में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 1 मई से 9 मई 2025 तक ग्राम महिला समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस दिव्य कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा वाचिका श्रीमती प्रभा देवी द्वारा किया जाएगा, जिसमें भक्तगण श्रीमद् भागवत महापुराण की अमृतमयी धारा का रसपान कर सकेंगे।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
भव्य कथा आयोजन की शुरुआत 1 मई 2025 को कलश यात्रा एवं भारत माता की आरती के साथ होगी। यह यात्रा दोपहर 3:00 बजे निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से कथा प्रवचन आरंभ होगा, जो 8 मई तक चलेगा।
कथा का मुख्य कार्यक्रम
- 02 मई – श्रीमद् भागवत माहात्म्य, वेदी पूजन
- 03 मई – कुन्ती स्तुति, भीष्म स्तुति, परीक्षित श्राप
- 04 मई – विदुर चरित्र, सृष्टि वर्णन, कपिल उपदेश
- 05 मई – प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, कृष्ण जन्म
- 06 मई – माखन चोरी, वृंदावन महिमा, गोवर्धन पूजा
- 07 मई – वृजरास उत्सव, कंस वध, रुक्मिणी विवाह
- 08 मई – सुदामा चरित्र, भागवत धर्म, तुलसी वर्षा
- 09 मई – हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारा
सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को आमंत्रण
इस पावन अवसर पर क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं, माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुजनों को सादर आमंत्रित किया गया है। सभी भक्तजन कथा श्रवण कर असीम आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें एवं पुण्य के भागी बनें।
स्थान: ग्राम मसानिया खुर्द, खरसिया, छत्तीसगढ़
समय: दोपहर 3:30 बजे से प्रतिदिन
भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस दिव्य कथा का श्रवण करें एवं आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करें।