
रायगढ़ । आज दिनांक 28/10/2021 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी मुकेश सिदार पिता दूजेराम सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन नवागांव थाना कोतरारोड को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी युवक पर कल दिनांक 27/10/2021 को थानाक्षेत्र की युवती द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पिछले 2 साल से शारीरिक संबंध बनाते रहना और शादी करने से मुकर जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।
युवती दिनांक 18/10/2021 को थाना कोतरारोड़ आकर बताई कि उसका मुकेश सिदार के साथ प्रेम संबंध है । पिछले 2 साल से शारीरिक शोषण कर मुकेश सिदार शादी का आश्वासन दे रहा है । शादी का दबाव बनाने पर दिनांक 18/10/2021 को मुकेश घर आया और घरवालों के सामने शादी कर रखूंगा बोला और अपने साथ घर से लाया, रास्ते में मुकेश अपने दोस्त के पास से मोटर सायकल लेकर आ रहा हूं कहकर छोड़कर गया और वापस नहीं आया । युवती अपने घर ना जाकर मुकेश सिदार के साथ रहना चाहती हूं, बताई ।
कोतरारोड़ पुलिस युवती को सखी सेन्टर में रखवाये । युवती बताई कि दिनांक 25.10.2021 को मुकेश सिदार सखी सेन्टर उससे मिलने गया और उसके साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया । तब युवती अपने घरवालों से संपर्क कर सलाह मशविरा कर दिनांक 27.10.2021 को परिजन के साथ रिपोर्ट करने थाना आई । युवती के रिपोर्ट पर निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा आरोपी युवक के विरूद्ध अप.क्र. 316/2021 धारा 366, 376 IPC का अपराध दर्ज कर स्टाफ के साथ आरोपी मुकेश सिदार की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।