
रायगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें 4 निरीक्षक,3 उप निरीक्षक,3 सउनि, 6 प्रधान आरक्षक,1 महिला आरक्षक और 28 आरक्षकों का तबादला किया है।
बदले गए चार थाना प्रभारी
रक्षित केंद्र रायगढ़ से निरीक्षक सौरभ द्विवेदी को खरसिया थाना तो वहीं अमित कुमार तिवारी को धरमजयगढ़ थाना का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर को खरसिया थाना से तमनार थाना तथा हर्षवर्धन सिंह को छाल थाना से पूंजीपथरा थाने का प्रभार सौंपा गया है।

