वन विभाग के अधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाले 01-02 ही नहीं दनादन 07 पोर्न वीडियो
वन विभाग के अधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाले 01-02 ही नहीं दनादन 07 पोर्न वीडियो
रायगढ़ जिले के वन विभाग में पदस्थ एक बड़े अधिकारी ने सेव फारेस्ट के व्हाट्सएप ग्रुप में दनादन 01 नहीं 02नहीं 07 पोर्न वीडियो डाल कर शर्मनाक हरकत किया इतना ही नही उसने वीडियो डालने के बाद मोबाइल पर अन्य व्यक्ति द्वारा सूचना के उपरांत भी उसको डिलीट किये बगैर ही ग्रुप से लेफ्ट हो गया सेव फारेस्ट की ग्रुप में इस प्रकार की अश्लीलता भरे वीडियो जिले के बड़े अधिकारी डीएफओ एआर बंजारे द्वारा पोस्ट किये जाने पर सदस्यों ने निन्दा करते हुए उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने पर विचार मंथन किया जा रहा है ।
वहीं बंजारे ने बताया कि हाथी के सूचना पर गए हुए थे अन्य विडियो को मिटाने के दौरान गलती से चला गया मुझे ऐसा नहीं करना था जो हुआ त्रुटि वश हो गया सम्मानित व्यक्ति है ग्रुप में मुझे गहरा आघात लगा पुन:ग्रुप में जोड़ने का आग्रह किया हुं ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों से माफ़ी जुड़ते हीं मांग लूंगा ।