छत्तीसगढ़रायगढ़

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिला बल के आरक्षक अजय सोनवानी का निधन

आज सुबह स्थिति बिगड़ने पर आरक्षक को कराया गया था हॉस्पिटलाइज

अपेक्स हॉस्पिटल परिसर में एडिशनल एसपी व वरिष्ठ अधिकारियों ने दी श्रृद्धांजलि

रायगढ़। आज दिनांक 01/05/2021 को अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती थाना पुसौर के आरक्षक अजय किशोर सोनवानी का ईलाज दौरान निधन हो गया । कोरोना के लक्षण दिखने पर अजय दिनांक 29/04/2021 को अपनी RTPCR टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई थी । आज सुबह भोर करीब 03:30 बजे अजय के सीने में असहनीय दर्द उठा, जिसके बाद प्रभारी थाना पुसौर सउनि इगेश्वर यादव, अजय का जीजा आरक्षक टीकाराम बरेठ और उसके साथी उसे रायगढ़ लाये । आरक्षक के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी पर एडिशनल एसपी द्वारा निरीक्षक अमित शुक्ला को अपेक्स हॉस्पिटल में आरक्षक को भर्ती कराने की व्यवस्था करने निर्देशित किये । अजय का भोर में एक्स-रे, सिटी स्कैन कराया गया, अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती अजय ईलाज के दौरान आज सुबह जिंदगी की जंग हार गया । हॉस्पिटल में भर्ती के पूर्व उसका एनटीजेन टेस्ट कराया गया था जो निगेटिव आई थी । उसकी RTPCR रिपोर्ट आज प्राप्त हुई, जिसमें उसे पॉजिटिव बताया गया है । आज कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए शाम अपेक्स हॉस्पिटल परिसर में जवान अजय सोनवानी को जिला पुलिस की ओर से एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं डी एस पी गरिमा द्विवेदी द्वारा ससम्मान श्रृद्धांजलि दी गई जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर को उसके गृहग्राम दनसरा, सारंगढ़ रवाना किया गया है, जहां कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये सीमित लोगों की उपस्थित में शव का अंतिम संस्कार किया जावेगा ।

आरक्षक अजय किशोर सोनवानी मूलत: ग्राम दनसरा सारंगढ़ का रहने वाला था । वर्ष 2008 में अजय आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल रायगढ़ में भर्ती हुआ था । रक्षित केन्द्र, थाना धरमजयगढ़, चौकी कनकबीरा के बाद अजय पुसौर में पदस्थ था । कोरोना काल में आरक्षक अजय सक्रिय रूप से हर ड्यूटी में शामिल था, मृदुभाषी अजय सोनवानी का पुसौर क्षेत्र में आमजन में अच्छी पकड़ थी । ड्यूटी के लिए तत्पर और जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा आगे रहने वाला अजय अपने अधिकारियों का प्रिय था । उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो जुड़वा पुत्री हैं, जो ग्राम दनसरा सारंगढ़ में निवासरत हैं । जिला पुलिस बल से कोरोना से हुई यह दूसरी क्षति है, इसके पूर्व जिला बल ने थाना धरमजयगढ़ के प्रधान आरक्षक शारदा प्रसाद टंडन को खोया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!