छत्तीसगढ़रायगढ़

5 साल की अबोध बच्ची का अपहरण का मामला सुलझा, 5 घंटें के भीतर ही पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पूंजीपथरा ।

Advertisement
5 साल की अबोध बच्ची का अपहरण कर 5 हजार फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी को घटना के 5 घंटें के भीतर ही पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपियों द्वारा पैसा नहीं देने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी।

इस संबंध में मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर लूट, किडनैपिंग की वारदातों का पटाक्षेप करने में जिला पुलिस अब तक सफल रही है। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को पूंजीपथरा थाना में बच्ची की मां रेशमा चौहान पति राजाराम चौहान 30 साल निवासी चरेखैरा कोडकेल कुनकुरी जशपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी 5 साल की नाबालिक बच्ची रीतु चौहान को दो अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर मोटर सायकल से भाग गये और बच्ची के बदले 5 हजार रूपए मांग करने लगे और नहीं देने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर बच्ची को कहीं छिपाकर रखे हैं।

मामले की रिपोर्ट पर पूंजीपथरा पुलिस ने धारा 363,364 क 511,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा सीएसपी रायगढ़ के मार्गदर्शन पर निरीक्षक मनीष नागर के टीम चंदन सिंह नेताम, सिमसोन मिंज, के द्वारा धेराबंदी कर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश कर अपहृत बालिक रीतु को महज 5 घंटों के भीतर दोनो आरोपी हुबलाल सोनवानी पिता लक्ष्मीप्रसाद 34 साल निवासी कुड़ेकेला थाना बतौली सरगुजा, और विश्वनाथ तिग्गा पिता सियाराम तिग्गा 29 साल निवासी बरडीह (मंगारी) धौरपुर सरगुजा, को गिरफ्तार करते हुए बालिका को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक क्र. सीजी 15 डीएफ 0276 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!