देश /विदेश

एसएसडी-ओपीजेयू की टीम ने जीता जिंदल पैंथर कप

जिंदल ओफिसर्स क्लब द्वारा आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट स्पर्धा की विजेता रही स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन व ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की संयुक्त टीम

रायगढ़। जिंदल ऑफिसर्स क्लब द्वारा आयोजित जिंदल पैंथर अंतर-विभागीय क्रिकेट स्पर्धा में एसएसडी और ओपीजेयू की संयुक्त टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया। ओपीजेएस की टीम रनर अप रही।

पखवाड़े भर चली स्पर्धा के दौरान 24 टीमों ने कुल 67 मैच खेले। फाइनल मैच के बाद जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। हिल व्यू कॉलोनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित जिंदल पैंथर इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में इस वर्ष स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन और ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा की संयुक्त टीम का दबदबा रहा। टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। दूसरी तरफ ओपी जिंदल स्कूल की टीम ने भी पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्कूल की टीम ने गत विजेता सिक्योरिटी की टीम को बड़े अंतर से हराते हुए उलटफेर किया। नतीजतन रन रेट के फेर में फंसकर एचआर एंड ईएस की टीम भी बाहर हो गई। फाइनल मुकाबला रविवार को ओपीजेएस और एसएसडी-ओपीजेयू की टीम के बीच खेला गया। स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसडी-ओपीजेयू की टीम ने 11.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम के अल्ताफ अली खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए ओपी जिंदल स्कूल के चार विकेट झटके थे।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरे वर्ष ब्लास्ट फर्नेस टीम के रोहित कुमार सिंह को मैन ऑफ द सीरिज के अवार्ड से नवाजा गया। बीएसएम राइडर्स के प्रदीप बाखला को बेस्ट बैट्समैन, ओपीजेएस के रमेश कुमार प्रधान को बेस्ट बॉलर और एसएसडी-ओपीजेयू के सूरज पांडेय को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने पुरस्कृत किया।

ओपीजेएस की महिला टीम ने भी मारी बाजी
जिंदल ऑफिसर्स क्लब द्वारा आयोजित इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट स्पर्धा के साथ ही वुमन क्रिकेट चैंपियनशिप भी रखी गई थी। इसमें तीन टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें ओपी जिंदल स्कूल वर्किंग वुमन, जेएसपीएल वर्किंग वुमन और हिल व्यू हाउसवाइफ्स टीमें शामिल थीं। इस चैंपियनशिप में भी ओपी जिंदल स्कूल वर्किंग वुमन टीम ने बाजी मारी और हिल व्यू हाउसवाइफ्स टीम को 6 रनों से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम की उर्वशी लाल को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। विभाग प्रमुखों के मैच में एचओडी टेक्निकल की टीम ने एचओडी कॉमर्शियल को 26 रनों से हराया। विजेता टीम के विकास मोहन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!