अपराधछत्तीसगढ़

एटीएम शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता…

आरोपियों से 1.20 लाख रुपए नगद, 120 एटीम, चार मोबाइल, एक स्विफ्ट कार बरामद…

स्टेट बैंक एटीम को निशाना बनाकर शटर टेम्परिंग कर बैंक क्लेम कर देते थे घटना को अंजाम

सरगुजा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं की प्राथी गौतम दास कैश आफिसर स्टेट बैंक अम्बिकापुर द्वारा 28.11.2022 को बैंक के एटीम मशीन की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी कर 21 ट्रांजेक्शन एवं 04.12.2022 को 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग 210000 नगदी अनाधिकृत आहरण कर बैंक क्लेम करने के सम्बन्ध में लिखित आवेदन दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में सदर धारा 420, 120 बी भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के धरपकड़ हेतु जिले के सभी निकासी स्थल की नाकेबंदी कर सभी संभावित स्थल पर छापेमारी की गई।

दौरान बस स्टैंड एवं आस पास के होटल लॉज चेक करने पर बस स्टैंड स्थित होटल मे 03 संदिग्धो के मिलने पर उनके आने और रुकने का कारण पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा गोलमोल जवाब दिए जाने पर आरोपियों की तलाशी ली गई, जो आरोपियों के कब्जे से 120 नग एटीम, 04 नग मोबाइल, एवं 120000 रू नगद बरामद किया गया, आरोपियों से उक्त एटीम एवं जप्त सामान के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जालीन उत्तरप्रदेश से सतना और सतना से अम्बिकापुर दिनांक 27/11/22 को स्विफ्ट कार से आना बताये एवं बस स्टैंड के पास स्थित होटल में रूककर अगले दिन 28/11/22 को स्टेट बैंक के विभिन्न एटीम से 21 ट्रांजेक्शन एवं 04/12/2022 को 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग 210000 रूपये एटीएम शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करना बताया गया।

जो मौके पर आरोपियों के पास से नगद 120000 रू बरामद किया गया हैं, आरोपियों द्वारा एटीम मशीन की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, विमल कुमार, शिव कुमार राजवाड़े, कुंदन सिंह, शाहबाज खान, सैनिक संतोष पाठक, दिलीप नायक शामिल रहे।

आरोपी–

1 कपिल विश्वकर्मा आत्मज अशोक विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन कालपी थाना कालपी जिला जालौन उत्तर प्रदेश |

2 नीरज निषाद आत्मज नाथूराम निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन कालपी थाना कालपी जिला जालौन उत्तर प्रदेश ।

3 अजय कुमार निषाद आत्मज छोटे लाल निषाद उम्र 19 वर्ष साकिन शेखपुरगोड़ा थाना कालपी जिला जालौन उत्तर प्रदेश |

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!