छत्तीसगढ़पुसौररायगढ़

ओडिसा से ऑल्टो कार में लायी जा रही नकली कैस्ट्रोल मोबिल सरिया पुलिस ने पकड़ा

10 पेटी (200 नग) डुप्लीकेट मोबिल ऑइल, कार सहित 2 अंर्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश का नकली ऑयल छत्तीसगढ़ में खपाते थे आरोपीगण

रायगढ़। तस्करों के लिये उपर्युक्त माने जाने वाला सरिया – ओडिसा मार्ग में सरिया पुलिस द्वारा अंर्तराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को ऑल्टो कार में डुप्लीकेट मोबिल ऑइल लेकर आते हुये आज दिनांक 01.02.2020 के तड़के कंचनपुर बेरियर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

पंचायत चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में विकासखंड सारंगढ़ एवं बरमकेला में जिला पुलिस का आधा बल शांति पूर्ण चुनाव कराने में संलग्न था । जिसे देखते हुये शातिर तस्करों ने 31-01/02/2020 के रात्रि सरिया ओडिसा मार्ग से नकली मोबिल ऑयल रायगढ़ लाने की योजना बनाये थे । देर रात्रि तक टी.आई. सरिया एवं उनका स्टाफ पोलिंग पार्टीयों को बरमकेला पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था । इसी दरम्यान टी.आई. वासनिक को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से एक सफेद कलर की अल्टो कार जिसमे भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑइल छत्तीसगढ़ प्रान्त में बेचने लाया जा रहा है ।

इस सूचना पर कंचनपुर बेरियर के पास सरिया स्टाफ द्वारा घेराबंदी किया गया था तभी सुबह-सुबह एक सफेद कलर की अल्टो कार – क्रमांक UP-80-CE-7925 में आये दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया । कार में 10 पेटी CASTROL GTX 100 नग, CASTROL ACTIV 100 नग मिला जिनके पास माल का कोई बिल नही था पूछताछ में आरोपियों ने उक्त नकली मोबिल ऑइल को आगरा उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर खरीद कर छत्तीसगढ़ में इसे असली बताकर बेचना बतायें । जिस पर दोनों आरोपी 1.अशोक कुमार वर्मा पिता स्व. मुन्ना लाल वर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन ई – 136 ट्रांस यमुना कालोनी फेस 2 कुबेरपुरा आगरा (उ0प्र0) 2. सुनील शर्मा पिता हरिबाबू शर्मा उम्र 44 वर्ष साकिन मकान नं.20/142 वेगमड़योडी धूलियागंज आगरा (उ0प्र0) के विरूद्ध इस्तगासा 01/2020 धारा 41(1)(4) जा0फ़ौ0 379 भादवि की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । जप्त माल 200 नग डुप्लीकेट मोबिल ऑयल की कीमत लगभग 65 हजार रुपए है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!