बिहार

माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी का 28 वाँ निर्वाण दिवस-परम पूज्य कापालिक धर्म रक्षित रामजी के सानिध्य…हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में…

माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी का 28वाँ निर्वाण दिवस

कल दिनांक 13 जनवरी 2020 को परम पूज्य माँ मैत्रायिणी योगिनी जी एवं परम पूज्य अवधूत भगवान राम जी के जन्मस्थली बिहार प्रांत के गुण्ड़ी ग्राम में

अघोरेश्वर भगवान राम जी की जननी पूजनीया माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी का 28वां निर्वाण दिवस परम पूज्य कापालिक धर्म रक्षित रामजी के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बड़ी ही श्रद्धा भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।

इस अवसर पर प्रात:काल सफाई एवं श्रमदान के पश्चात् लगभग 08:30 बजे विजय सिंह द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के मंदिर में

जहाँ वह अपने बाल्यकाल में स्वयं ध्यान व शिव मंदिर में किया करते थे

उस मंदिर में पूजा माल्यार्पण,पूजन आरती करने के उपरांत पूजनीया माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी की तैलचित्र पर विधिवत माल्यार्पण,पूजन आरती एवं हवन किया गया ।तदोपरांत विजय सिंह द्वारा सफलयोनि का पाठ किया गया।

श्रद्धालुगण दर्शन पूजन किये।

इसके बाद प्रातः 09:40 में अघोरा नां… का अखण्ड (24 घंटे)कीर्तन प्रारंभ किया गया।

आशीर्वचन

इस अवसर पर परम पूज्य कापालिक धर्म रक्षित रामजी ने कहा कि हम सभी को माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी से ममता, करुणा, दया और सहनशीलता की प्रेरणा लेनी चाहियें । अपने भारतीय संस्कृति और संस्कारो की प्रेरणा अपनी संतति को देनी होगी, तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा।

माँ गुरु अघोरेश्वर महाप्रभु के मामाश्री के गांव मे स्नेह दुलार आर्शीवाद

परम पूज्य बाबा जी द्वारा सूफ़ी संत समशिन बाबा के मज़ार एवं जज्ञातर बाबा के मंदिर में जाकर मत्था टेके

,परम पूजनीय माँ मैत्रायिणी योगिनी जी के जन्मस्थली

ग्राम बंगवाँ में जा कर पावन भूमि को प्रणाम किए।

आप-पास से आए जरूरतमंद लोगों को लगभग 1200 कम्बल का वितरण किया गया

इस अवसर पर

आयोजित दोपहर से रात्रि तक भण्डारे में श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को प्रस्थान किये।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!